How to Make Money Online In Hindi - ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।

 

 

 How to Make Money online in Hindi -ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

      नमस्कार दोस्तों! क्या आप भी ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों की तलाश  कर रहे हैंतो आपको इस ब्लॉग मे आपके सारे प्रश्नो के उत्तर मिल जाएंगे। इस ब्लॉग में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ सबसे बेहतरीन तरीके मिलेंगे। जिससे आपको पैसा कमाने मे मदद होगी।

      हर इन्सान को जीने के लिए पैसो की जरूरत होती है। लेकीन सभी को नौकरी मिलना मुश्किल है। इसलिए हमे खुद से पैसा कमाने के लिए कोशीश करनी चाहिए। आजकाल सभी के पास मोबाईलकॉम्प्युटरलॅपटॉप और इंटरनेट है। तो इसिके जरीए हम ऑनलाइन तरिके से पैसा कमा सकते है। ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको जिस क्षेत्र की अधिक जानकारी हो या जिस क्षेत्र मे आप ज्यादा रुचि रखते है उस के बारे मे हमे दुसरे लोंगो को जानकारी देनी होगी। इस तरह से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। तो चलिए अब आपको बताते हैं, ऐसे 10 तरीके जिनसे आप घर बैठे इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

 

How to Make Money Online In Hindi -  ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।

How to Make Money Online In Hindi - ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।

ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट 10 तरीके 

      ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।(How to make money online in Hindi) ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 ऐसे तरीको को विस्तार से जानेंगे लेकिन इस पहले आपको के यह जरूर जान लेना होगा की ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके पास कोई एक अच्छा सा स्किल होना चाहिए। जिसके जरीए आप पैसा कमा सकते है।

तो चलिए जानते है ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीकों के बारे में -  

 

1. वेबसाइट / ब्लॉग -

      अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे है तो आपके लिए वेबसाइट / ब्लॉग एक बहुत ही अच्छा विकल्प होगा। इससे पैसे कमाने के लिए आपको अपने साइट पर एक अच्छा आर्टिकल लिखक पब्लिश करना होगा। फिर आपको SEO की मदद से अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना होगा। जब आपके साइट पर ट्रैफिक आने लगेगा, तो उस प आप advertisement लगा सकते है। जब भी कोई यूजर आपके साइट पर आता है और उस advertise पर क्लिक करता है, तो उसके बदले मे आपको पैसे मिलेंगे।

       वेबसाइट से पैसे कमाने में थोडा समय लगता है। अगर आपकों अपने वेबसाइट या ब्लॉग से पैसा कमाना है, तो आपको धैर्य रखना होगा। और लगातार काम करना होगा। अगर आप ऐसा करते है, तो आप ब्लॉग / वेबसाइट से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।ब्लॉग या वेबसाइट पर एड्स लगाने के लिए के लिए आपको एडसन्स या मीडिया नेट का उपयोग करना होगा।

2. एफिलिएट मार्केटिंग -

      एफिलिएट मार्केटिंग एक बड़ी बड़ी कम्पनियों का मार्केटिंग करने का एक तरीका है। बडी कम्पनिया अपना एक पार्टनर प्रोग्राम चलाती है, जिसे एफिलिएट प्रोग्राम कहा जाता है अगर आपके पास कोई वेबसाइट / ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल है, तो आप इनके प्रोग्राम को आसानी से ज्वाइन कर सकते है। और ज्वाइन करने के बाद आपको अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर कम्पनियों के प्रोडक्ट्स की लिंक शेयर करनी होगी। और जब आपके फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर्सं आपके लिंक पर क्लिक करके  किसी प्रोडक्ट को खरीदते है, तो उस प्रोडक्ट की कीमत का कुछ प्रतिशत कंपनी आपको कमीशन के रूप में देती है। जो की वह आपकी ऑनलाइन कमाई होगी।

3. शेअर मार्केट -

      शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है, जहाँ पर अलग अलग कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं। ये किसी भी दूसरे सामान्य बाजार की तरह ही होता है, जहाँ पर जाकर लोग शेयर खरीद और बेच सकते हैं। शेर बाजार के बारे में आपको सही  नॉलेज है, तो आप इससे बहुत सारे पैसे कमा सकते है। शेयर मार्केट में ही स्टॉक एक्सचेंज आता है। भारत और दुनिया में कई सारे स्टॉक एक्सचेंज हैं, जहां रोज़ भाव गिरता और ढ़ता है। शेअर मार्केट मे आप अपना  करियर भी बना सकते हैं।

      शेर मार्केट में आप जितनें भी शेयर्स खरीदेंगे उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत उस कंपनी के मालिक हो जाते हैं। हर कंपनी की अपनी एक मार्केट वैल्यू होती है जिसके अनुसार ही उनके शेयर्स की कीमत तय होती है। हालांकि, यह हर समय बदलती रहती है। जिसकी वजह से  किसी का फायदा होता है तो किसी का नुकसान होता है। शेअर्स खरीदना और बेचना एक नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है। आज के समय मे आप अपने घर बैठकर भी शेयर्स की हल चल देख सकते हैं। साथ ही बेहद आसानी से शेअर्स खरीद और बेच कर सकते हैं। और पैसा कमा सकते है।

 

4. यूट्यूब चैनल -

      अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, तो यूट्यूब एक बेहतरीन पर्याय साबित हो सकता है। अगर आप कोई किसी चीज मे अच्छे है, तो उससे जुड़ी वीडियो बनाकर आप अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते है। आप इसके जरीए पैसे कमा सकते है।

      यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको खुद को वीडियो तैयार करनी होगी। अगर आप लगातार वीडियो बनाकर अपलोड करेगे तो कुछ ही समय में आपके पास बहुत सारे सब्सक्राइबर्स होंगे। तब आप एडसन्स के लिए अप्लाई कर सकते है। और अपने चैनल को मोनिटाइज कर सकते है। जिससे आपके हर वीडियो पर advertise दिखाया जाएगा। और उसी के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे.

      आज के समय मे लाखो लोग यूट्यूब से जुडकर च्छी खासी कमाई कर रहे है। अगर आप में भी धैर्य है और लगातार काम करने की क्षमता और इच्छा है, तो आप खुद का चैनल शुरू करके पैसा कमा सकते है.

 

5. ऑनलाइन ट्यूशन -

      दोस्तों, अगर आपके पास किसी भी विषय की बहुत सारी जानकारी है, और आप पढाने के लिए च्छूक है, तो आप बहुत सारे ऑनलाइन वेबसाइट पर घंटे के हिसाब से अपना चार्ज कर बच्चो को पढ़ा सकते है। और ऑनलाइन कमाई कर सकते है। इन सभी साइट्स पर घंटो के हिसाब से टुटर मिलते है, तो आप भी अपने पसंदीदा विषय के अनुसार, प्रति घंटे का चार्ज तय कर अच्छी कमाई कर सकते है।

      ऑनलाइन पढाने के लिए कुछ साइट्स के नाम -

·         Learnpick.com

·         Urbanpro.com 

·         Vedantu

·         Tutor.com

·         TutorMe

 

6. सोशल मीडिया -

      अगर आपके पास सोशल मीडिया अकाउंट है, और उस पर बहुत सारे फॉलोअर्स है, तो इसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसा मा सकते है। अगर आपके पास बहुत सारे फॉलोअर्स नहीं है, तो आप किसी भी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम, ट्विटर या फिर यूट्यूब इत्यादि पर अकाउंट बना कर आप मे जो स्किल है, उससे जुडे कंटेंट बना कर रेग्युलर अपलोड करेंगे तो अच्छे खासे फॉलोअर्स बढ़ सकते है। अगर आपके पास फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर्स है, तो आप एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है। या स्पॉंन्सरशिप यानि किसी भी  कंपनी के प्रोडक्ट को पैसे लेकर प्रमोट कर सकते है। इसके साथ ही आप खुद कोई ebook या प्रोडक्ट सेल करके भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है. 

      इसके अलावा अगर आप किसी भी तरह का क्लाइंट सर्विस प्रोवाइड करते है, जैसे की - कंटेंट राइटिंग या फिर सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन इत्यादि। सके लिए आप यहाँ पर अपने ऑडियंस को ऑफर कर सकते है, और उनके क्लाइंट में बदल कर उनके माध्यम से पैसा कमा सकते है। इससे उनका काम भी हो जायेगा और आपको पैसे भी मिल जायेंगे। 

7. स्पॉन्सरशिप -

      अगर आपके पास  यूट्यूब चैनल है और उसप अच्छे खासे ऑडियंस है, तो ऐसे में बहुत सारी कंपनीया अपने प्रोडक्ट को आपके चैनल पर प्रमोट करने के लिए पैसे देती है। इससे कंपनी के प्रोडक्ट की ब्रैडिंग और मार्केटिंग हो जाती है, इसलिए वो कंपनी आपको पैसे देती है। बहुत सारे यूटूबर्सं स्पॉंन्सरशिप की मदद से अच्छा खासा कमाई करते है। तो अगर आपके पास भी यूट्यूब चैनल है, तो आप भी स्पॉंन्सरशिप की मदद से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

 

8. क्लाइंट सर्विस -

      अगर आपके पास ब्लॉग / वेबसाइट है। और आपको प्रोग्रामिंग, SEO, ग्राफिक डिज़ाइनडिजिटल मार्केटिंगसोशल मीडिया मार्केटिंगकंटेंट राइटिंग इत्यादि की नॉलेज है, और ये काम करना पसंद है, तो आप अपने ब्लॉग पर एक सर्विस का पेज बना कर वहा पर आप दिखा सकते है, की आप क्या क्या सर्विस प्रोवाइड करते है और उसकी क्या कीमत है। 

      इस तरह आप अपने ब्लॉग के जरिये क्लाइंट ला सकते है। और उनका काम करके आप पैसे बना सकते है। अगर आप भी किसी स्किल मे मास्टर है, तो आप भी क्लाइंट सर्विस देकर अच्छी  ऑनलाइन इनकम कमा सकते है

 

9.  खुद का प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना -

      ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है, तो सेलरशिप भी एक बढ़िया पर्याय है। अगर आपके पास ज्यादा टेक्निकल स्किल्स नहीं है, पर आप खुद बिज़नेस करना चाहते है, तो आप एक वेबसाइट जैसे की फ्लिपकार्ट या अमेजोन की सेलरशिप ले सकते है। यहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट को अमेजोन या फ्लिपकार्ट पर अपलोड कर देते है, तो उसके बाद जैसे ही आपकी प्रोडक्ट उनके साइट्स बिकती है तो वो मुनाफे का कुछ प्रतिशत चार्ज लेकर बाकि पैसे आपके अकाउंट में देते है

      इस तरीके से बिना किसी दुकान के आप खुद की ऑनलाइन दुकान चला सकते है। इसके लिए  आपको सिर्फ बाजार से सामन खरीद कर उसकी लिस्टिंग इन साइट्स पर करनी होगी। और जब बिक्री होगी तो उससे आप की कमाई होगी। और तो और यहाँ पर आप जिस रेट में सामान खरीदते है उससे कीमत बढाकर प्रोडक्ट को ऐड कर सकते है, तो आपको अच्छा मुनाफा भी मिलता है

      इस तरह सेलरशिप के जरिये आप ऑनलाइन सामान बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

10. ऑनलाइन फोटो बेचना -

      आज के समय में बहुत सारे लोगो को फोटो खींचने का शौक है। और फोटो खींचना और सोशल मीडिया पर अपलोड करना एक फैशन हो गया है। आज के समय में स्मार्टफोन सभी के पास होता है। और उसमे अच्छी क्वालिटी के कैमरा भी होता है। और उससे काफी बढ़िया फोटो ती है। अगर आप सच में फोटो खींचने का शौक रखते है, तो आप अपने शौक को पेशे में बदल कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी साइट्स है, जहा पर आप अपनी खींची हुई फोटो को बेच कर पैसा कमा सकते है।

फोटो बेच कर पैसे कमाने के वेबसाइट्स के नाम

·         Alamy.

·         Photo shelter.

·         Shutter stock.

·         Flickr.

·         Fotolia.

·         iStock Photo.

·         Dreamstime.

·         Smug Mug.

    इस तरह से हमने 10 ऐसे तरीकों के बारे मे जानकारी ली, जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।




 


कोई टिप्पणी नहीं

Youtube Channel Kaise Banaye। यू-ट्यूब चॅनेल कैसे बनाये in hindi।

   Youtube Channel Kaise Banaye ।   यू-ट्यूब चॅनेल कैसे बनाये in hindi ।     नमस्कार दोस्तों ,                         आप सभी का स्वा...

Blogger द्वारा संचालित.